स्टॉप दैट - Stop That (Devang Patel, Gambler)
Sunday, February 25, 2018
Movie/Album: गैम्बलर (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: विनय दवे
Performed By: देवांग पटेल
स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट
मैं अपने सर पे हाथ रख के कसम खाता हूँ
कि मैं जो भी कहूँगा सच कहूँगा
सच के सिवा कुछ भी नहीं कहूँगा
लेकिन मैं जब भी किसी से कुछ कहने जाता हूँ
तो वो लोग मुझे बोल देते हैं
मेरी बातें सुन कर देखो हँसना नहीं
उसे झूठ मान कर देखो फँसना नहीं
मैं सब सच कहता हूँ आपकी कसम
मैंने पिया नहीं व्हिस्की, बिअर या रम
माधुरी दीक्षित मिली रस्ते में
खाये चने हमने सस्ते में
उसने कहा तेरे संग शादी रचाऊँ
घर तेरे आके मैं पराठे पकाऊँ
माधुरी को कहा मेरे घर ना आना
श्रीदेवी को बोल दिया ना बाबा ना
चाहे दहेज में दे मुझे सोने की कार
या आके कोई दे दे मुझे हीरों का हार
पर शादी के लिए मैं तो कच्चा हूँ
अभी सौ साल का छोटा बच्चा हूँ
मेरे दद्दू पहने डायपर, चश्मे पर उनके वाइपर
डैडी की टूटे हड्डी, जब खेले वो कबड्डी
मैंने एवरेस्ट पे फुटबॉल खेला है
दोनों हाथों से ट्रेन को धकेला है
कुश्ती में दारा सिंह मेरा चेला है
मेरे घोड़ों का चाँद पे तबेला है
धीरू भाई अम्बानी ले के आये साइकिल
चाय पी गए तो देना पड़ा मुझे बिल
हर्षद मेहता मिला मुझे मंदिर के द्वार
पाँच रुपये माँगे उसने मुझसे उधार
ब्लैंक चेक दे के मैंने साइन कर दी
हर्षद ने उसमे से सूटकेस खरीदी
अब इनकम पे कोई टैक्स नहीं होगा
और सौ के नोट पे मेरा फोटो होगा
रिश्वत कंपल्सरी करने बड़ा अभियान होगा
सब मंत्रियों का ड्रेस चड्डी बनियान होगा
नेता जो चुनाव हारा, सर मुंडवायेगा सारा
जो देगा झूठे भाषण, ना मिलेगा उसे राशन
घरवाली मिलेगी सबको गूंगी
पुलिस पहनेंगे अब सिर्फ लुंगी
डॉक्टर मुफत में ऑपरेशन करेंगे
सरकारी कर्मचारी अब काम करेंगे
अंधे ने कहा चलो फिल्म देखें
लंगड़ा बोला नहीं आजा फुटबॉल सीखें
गंजा पूछे कहाँ गया मेरा कंघा
लूले ने मारा मुक्का तो हुआ दंगा
सुपारी खा के बुड्ढा मारे पिचकारी
साले ने देख उसे एक आँख मारी
गूंगा बिना सुर ताल गाने लगा गान
ये सुन बहरे ने बंद किये अपने कान
तभी एक टिंगू पेड़ से गिराए नारियल
अबसे ज्यादा बच्चों वालों को हो जाएगी जेल
पागल भी चेस खेलें, क्रिकेट खेलेगा पेले
मिस इंडिया रखे दाढ़ी, रेम्बो पहनेगा साड़ी
बुढ्ढे होने पे सबकी हाइट घटेगी
शुद्ध हवा पे सरकार टैक्स रखेगी
सिक्के बोने से पैसों की बेल खिलेगी
प्यार करने के लिए परमिट मिलेगी
आ रहा है मेरा एक पिक्चर नया
बच्चन है विलेन मेरी हीरोइन जया
सुभाष घई ने जब मुझे साइन किया
साथ बैठ हम दोनों ने वाइन पिया
जैकी चैन को सिखाई मैंने फाइट एक्शन
मेरे गानों को चुराए मायकल जैक्सन
एक्टर नहीं मैं क्रिकेटर भी हूँ
मैं तो कपिल से बढ़िया हार्ड हीटर भी हूँ
तभी घबराकर काम्बली ने शाउट किया
जब सचिन को मैंने बोल्ड आउट किया
मैं और रतन टाटा, जब लेने गए आटा
चक्की पे बैठे टायसन, सबको बेच रहा था बेसन
पी.टी. उषा ने मुझे ड्रिंक कोल्ड दिया था
जब ओलिंपिक की दौड़ में मैंने गोल्ड लिया था
एक ज्योतिष ने जब मेरा हाथ देखा था
ना होगा कोई मेरे जैसा ऐसा कहा था
मेरी बातें सुन के...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: विनय दवे
Performed By: देवांग पटेल
स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट
मैं अपने सर पे हाथ रख के कसम खाता हूँ
कि मैं जो भी कहूँगा सच कहूँगा
सच के सिवा कुछ भी नहीं कहूँगा
लेकिन मैं जब भी किसी से कुछ कहने जाता हूँ
तो वो लोग मुझे बोल देते हैं
मेरी बातें सुन कर देखो हँसना नहीं
उसे झूठ मान कर देखो फँसना नहीं
मैं सब सच कहता हूँ आपकी कसम
मैंने पिया नहीं व्हिस्की, बिअर या रम
माधुरी दीक्षित मिली रस्ते में
खाये चने हमने सस्ते में
उसने कहा तेरे संग शादी रचाऊँ
घर तेरे आके मैं पराठे पकाऊँ
माधुरी को कहा मेरे घर ना आना
श्रीदेवी को बोल दिया ना बाबा ना
चाहे दहेज में दे मुझे सोने की कार
या आके कोई दे दे मुझे हीरों का हार
पर शादी के लिए मैं तो कच्चा हूँ
अभी सौ साल का छोटा बच्चा हूँ
मेरे दद्दू पहने डायपर, चश्मे पर उनके वाइपर
डैडी की टूटे हड्डी, जब खेले वो कबड्डी
मैंने एवरेस्ट पे फुटबॉल खेला है
दोनों हाथों से ट्रेन को धकेला है
कुश्ती में दारा सिंह मेरा चेला है
मेरे घोड़ों का चाँद पे तबेला है
धीरू भाई अम्बानी ले के आये साइकिल
चाय पी गए तो देना पड़ा मुझे बिल
हर्षद मेहता मिला मुझे मंदिर के द्वार
पाँच रुपये माँगे उसने मुझसे उधार
ब्लैंक चेक दे के मैंने साइन कर दी
हर्षद ने उसमे से सूटकेस खरीदी
अब इनकम पे कोई टैक्स नहीं होगा
और सौ के नोट पे मेरा फोटो होगा
रिश्वत कंपल्सरी करने बड़ा अभियान होगा
सब मंत्रियों का ड्रेस चड्डी बनियान होगा
नेता जो चुनाव हारा, सर मुंडवायेगा सारा
जो देगा झूठे भाषण, ना मिलेगा उसे राशन
घरवाली मिलेगी सबको गूंगी
पुलिस पहनेंगे अब सिर्फ लुंगी
डॉक्टर मुफत में ऑपरेशन करेंगे
सरकारी कर्मचारी अब काम करेंगे
अंधे ने कहा चलो फिल्म देखें
लंगड़ा बोला नहीं आजा फुटबॉल सीखें
गंजा पूछे कहाँ गया मेरा कंघा
लूले ने मारा मुक्का तो हुआ दंगा
सुपारी खा के बुड्ढा मारे पिचकारी
साले ने देख उसे एक आँख मारी
गूंगा बिना सुर ताल गाने लगा गान
ये सुन बहरे ने बंद किये अपने कान
तभी एक टिंगू पेड़ से गिराए नारियल
अबसे ज्यादा बच्चों वालों को हो जाएगी जेल
पागल भी चेस खेलें, क्रिकेट खेलेगा पेले
मिस इंडिया रखे दाढ़ी, रेम्बो पहनेगा साड़ी
बुढ्ढे होने पे सबकी हाइट घटेगी
शुद्ध हवा पे सरकार टैक्स रखेगी
सिक्के बोने से पैसों की बेल खिलेगी
प्यार करने के लिए परमिट मिलेगी
आ रहा है मेरा एक पिक्चर नया
बच्चन है विलेन मेरी हीरोइन जया
सुभाष घई ने जब मुझे साइन किया
साथ बैठ हम दोनों ने वाइन पिया
जैकी चैन को सिखाई मैंने फाइट एक्शन
मेरे गानों को चुराए मायकल जैक्सन
एक्टर नहीं मैं क्रिकेटर भी हूँ
मैं तो कपिल से बढ़िया हार्ड हीटर भी हूँ
तभी घबराकर काम्बली ने शाउट किया
जब सचिन को मैंने बोल्ड आउट किया
मैं और रतन टाटा, जब लेने गए आटा
चक्की पे बैठे टायसन, सबको बेच रहा था बेसन
पी.टी. उषा ने मुझे ड्रिंक कोल्ड दिया था
जब ओलिंपिक की दौड़ में मैंने गोल्ड लिया था
एक ज्योतिष ने जब मेरा हाथ देखा था
ना होगा कोई मेरे जैसा ऐसा कहा था
मेरी बातें सुन के...